FIFA World Cup 2018 : Sergio Ramos, Mats Hummels, 4 Best Defender in World Cup | वनइंडिया हिंदी

2018-06-15 203

Defenders are the second guard of Goal post after Goalkeeper. Defenders are those who save a team from Oppostion's strikers. Sergio Ramos is the number one Defender in the world. Ramos has the pace, Technique and experience. Mats Hummels of germany is also Included in the list. Hummels has experience and he has been doing great job for germany since 2009. Here is the 4 defenders who wil shine in world cup.

विश्वकप में वैसे तो जीत के आधार पर टीम नॉकआउट स्टेज के लिए क्वालीफाई करती है. लेकिन, उसके लिए टीम को गोल भी कम खाने पड़ते हैं. ऐसे में न सिर्फ फॉरवर्ड बल्कि डिफेंडरों का रोल काफी ज्यादा बढ़ जाता है. इस बार के फीफा विश्वकप में बहुत कम ही ऐसी टीमें हैं, जो पूरी तरह से बैलेंस नजर आ रही है. टीम में डिफेंडर की भूमिका विरोधी स्ट्राइकर को रोकने की होती है. ताकि विपक्षी टीम गोल नहीं दाग सके. गोलकीपर के बाद डिफेंडर दूसरी दीवार होते हैं. इसलिए, अगर किसी भी टीम के पास बेहतरीन डिफेंडर्स हो. तो जीत के चांसेज बढ़ जाते है. आज हम बात करने वाले हैं दुनिया के उन 4 बेहतरीन डिफेंडर्स के बारे में.